राजनांदगांव

सौर सुजला योजना फेस -5 की समीक्षा बैठक संपन्न
24-Mar-2021 4:10 PM
सौर सुजला योजना फेस -5  की समीक्षा बैठक संपन्न

राजनांदगांव, 24 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में सौर सुजला योजना फेस-5 अंतर्गत गठित समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा जिले में स्वीकृत एवं स्थापित सोलर पंपों की समीक्षा की गई एवं गौठानों में शीघ्र ही स्वीकृति लेने हेतु सरपंच-सचिवों को डिमांड नोट देकर गौठान में सोलर पंप स्थापना के लिए राशि प्राप्त द्घस्र, जाने के निर्देश जिला प्रभारी क्रेडा को दिया गया। जिले में 7 ईकाईयों द्वारा सोलर पंप स्थापना कार्य किया जा रहा है। सोलर पंप स्थापनाकर्ता ईकाईयों को यथाशीघ्र सोलर पंप स्थापना कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। सौर सुजला योजना फेस -5 अंतर्गत जिला राजनांदगांव को आबंटित कुल लक्ष्य 800 नग है। जिसमें से किसानों के लिए 518 एवं गौठान तथा चारागाह के लिए 282 नग सोलर पंप स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके परिपे्रक्ष्य में किसान मूलक हेतु 437 नग एवं गौठान तथा चारागाह हेतु 66 इस प्रकार कुल 503 नग सोलर पंप स्थापना कार्य किए जाने हेतु अनुदान स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। जारी स्वीकृति अनुसार कुल 95 नग सोलर पंपों का स्थापना कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, उप संचालक कृषि गोविंद सिंह धु्रर्वे, कार्यपालन अभिंयता क्रेडा क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव भानु प्रताप, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जीएल साहू, सहायक अभिंयता विद्युत मंडल राजनांदगांव मनीष कुमार शुक्ला, जिला प्रभारी क्रेडा सरोज ठाकुर, सहायक अभियंता के्रेडा आयुष गार्डिया, उप अभियंता के्रडा  हेमराज बंजारे सौर सुजला योजना व के्रडा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news