राजनांदगांव

हेमू कालानी की शहादत को समाज सदैव ही याद रखेगा-पंजवानी
24-Mar-2021 4:14 PM
हेमू कालानी की शहादत को समाज सदैव ही याद रखेगा-पंजवानी

राजनांदगांव, 24 मार्च। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा हेमू कलानी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष उद्यान में हेमू कलानी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पूज्य पंचायत झूलेलाल नगर के महासचिव ब्रह्मानंद बजाज द्वारा हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने कहा कि हेमू कलानी की शहादत को समाज सदैव ही याद रखेगा और अपनी आने वाली पीढ़ी को उनके गौरव गाथा को बताने हेतु समय-समय पर अनेक आयोजन के माध्यम से देश के वीर पुरुष हेमू कलानी की जीवनी बताई जाती है। वरिष्ठ मार्गदर्शक ब्रम्हानंद बजाज, महासचिव अमर लालवानी, कवि चंद्रपाल कटियारा, राजा माखीजा एवं पूज्य पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी ने कहा कि 19 वर्ष की आयु में वीर शहीद हेमू कलानी ने हंसते-हंसते अपने प्राण दे दिए, इसलिए आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। कार्यक्रम के पश्चात राहगीरों हेतु शरबत का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने किया। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ  कॉमर्स के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री राजा माखीजा का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, घनश्यामदस गंगवानी, बकशाराम अंदानी सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news