दुर्ग

दुर्गा प्रसाद पारकर को केयूरभूषण सम्मान
24-Mar-2021 5:12 PM
 दुर्गा प्रसाद पारकर को केयूरभूषण सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  24 मार्च।
प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर का प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह गत दिनों सांस्कृतिक भवन, गुरू घासीदास कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें  दुर्ग के दुर्गा प्रसाद पारकर को केयूरभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रांताध्यक्ष डॉ. जे.आर. सोनी ने बताया कि कार्यक्रम नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. केशरीलाल वर्मा कुलपति पं. रविशंकर विव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर, केपी खंडे अध्यक्ष गुरू घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी रायपुर,  शकुन डहरिया अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति रायपुर, डॉ. परदेशी राम वर्मा साहित्यकार उपस्थित थे। 

अधिवेशन में स्व. हरिठाकुर सम्मान डॉ. विनय कुमार पाठक, सुशील यदु सम्मान डॉ. सुखदेव राम साहू, केयूरभूषण सम्मान दुर्गा प्रसाद पारकर,  डॉ. बल्देव साव सम्मान डॉ. बिहारी लाल साहू एवं डुमर लाल धु्रव, लक्ष्मण मस्तूरिहा सम्मान किशन टंडन, क्रांति, राकेश सोनी सम्मान करण खान फिल्म कलाकार, अमीर पति फिल्म निदेशक, मिथलेश साहू सम्मान आत्मा राम कोसा को मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के हाथों से दिया गया।

 कार्यक्रम में राज्य के जिलों से 200 से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि गत दिनों राजधानी रायपुर के होटल क्लार्क इन  में छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी साहित्य में सतत लेखन करने वाले दुर्गा प्रसाद पारकर को शिवनाथ स्वाभिमान सम्मान से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, भूतपूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केशरीलाल वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार परदेशी लाल वर्मा की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया।‘छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान के पहिली जलसा’ के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त ख्यातिनाम साहित्यकार उपस्थित थे। सम्मानित होने पर दुर्गा प्रसाद पारकर को अंचल एवं प्रदेश के साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news