दुर्ग

सायबर सेल ने खोजे 20 लाख के 112 मोबाइल
25-Mar-2021 3:51 PM
सायबर सेल ने खोजे 20 लाख के 112 मोबाइल

आईजी के हाथों मोबाइल पाकर हितग्राहियों के खिले चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,  25 मार्च।
सायबर सेल दुर्ग के द्वारा जिले में गुम मोबाइल की खोजबीन कर आज 112 मोबाइल आवेदकों को सुपुर्द किए गए। आईजी के हाथों मोबाइल पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिले गए।
आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि विगत 2 वर्षों से मोबाइल गुमने की शिकायतें आवेदकों के द्वारा की गई थी। इन मोबाइलों की खोजबीन के लिए जिला साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जिला साइबर सेल के द्वारा सराहनीय कार्य कर 20 लाख रुपए के कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिला साइबर सेल के प्रयासों से 112 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल आज प्राप्त हुए। 

श्री सिन्हा ने बताया कि मोबाईल गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत आवेदकों द्वारा गुमे हुये मोबाइलों को खोजने के लिए सायबर सेल में आग्रह किया जा रहा था। इस पर आईजी सिन्हा के द्वारा पुलिस अधीक्षक, दुर्ग प्रशांत ठाकुर को गुमे हुये मोबाईलों का पता कर आवेदकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध)  प्रवीर चंद्र तिवारी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित कर गुमे हुये मोबाईलों को खोज कर संबंधितों को वितरण करने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशानुसार वर्ष 2019-2020 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 112 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों कीमती तकरीबन 20 लाख रूपये का बरामद किया गया, जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक विक्रान्त यदु, विजय कुमार शुक्ला, निखिल साहू, दिनेश विश्वकर्मा, सुरेश चौबे, जावेद हुसैन खान, अभय नारायण राय एवं महिला आरक्षक आरती सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news