दुर्ग

कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश
25-Mar-2021 4:17 PM
कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश

टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर जोर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च।
कोरोना संक्रमण को थामने युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिये हैं। इसका जमीनी असर दिख रहा है। कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सार्वजनिक जगहों पर निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से डटी हुई हैं। 

सुबह छह बजे से यह कार्य आरंभ हो रहा है। सबसे पहले दबिश उन लोगों पर दी जा रही है जो स्टेडियम आदि जगहों के आसपास घूमने निकलते हैं और बिना मास्क पहने तफरीह कर रहे थे। भिलाई के उद्यानों के आसपास एवं रविशंकर स्टेडियम, दादा-नानी पार्क के आसपास कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। चारों निगमों में निगम आयुक्तों ने अपनी टीम के साथ ऐसी जगहों की मानिटरिंग की। रविशंकर स्टेडियम के पास एक होटल में काफी भीड़ थी और कई लोगों ने मास्क नहीं पहना था। इनसे फाइन वसूला गया। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क तो लगाया था लेकिन पूरी तौर पर नाक को ढंका नहीं था। इससे मास्क लगाने का कोई मतलब नहीं रह गया था। दुर्ग आयुक्त हरेश मंडावी ने इन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के संबंध में समझाइश दी। ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई। चौक-चौराहों में भी सघन चेकिंग की गई।

कोविड केयर सेंटर कचांदुर में भी देखी व्यवस्था
भिलाई निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी कोविड केयर सेंटर कचांदुर भी पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने कोविड केयर की तैयारियों की समीक्षा की। यहाँ प्रबंधन को विस्तृत निर्देश दिये। यहाँ पर आरंभिक रूप से 65 बेड तैयार किये गए हैं। आयुक्त ने यहाँ पर आक्सीजन सप्लाई, मेडिसीन, भोजन व्यवस्था आदि का जायजा लिया। वे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुँचे, साथ ही जोन आयुक्तों को अधिकाधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने निर्देश दिये। लक्ष्मी मार्केट सुपेला पहुँचकर उन्होंने स्ट्रीट वेंडर के टेस्टिंग की मानिटरिंग की। आकाशगंगा सब्जी मार्केट पहुँचकर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना गाइडलाइन के पालन के संबंध में निर्देश दिये।

अपार्टमेंटों में हो रही टेस्टिंग
जिन अपार्टमेंटों में कोरोना के काफी पाजिटिव आ रहे हैं। वहाँ व्यापक रूप से सैंपलिंग की जा रही है। दुर्ग में अरिहंत हाइट खंडेलवाल कालोनी में 37 लोगों की चेकिंग हुई। इनमें 2 पाजिटिव आए। शेष 35 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर एवं ट्रू.नाट के लिए भेज दिया गया है। निगम आयुक्त ने बघेरा एवं पोटिया सेंटर में भी वैक्सीनेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण की आशंका से बचाव के संबंध में संदेश चौक-चौराहों के माध्यम से दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना निगम अमले द्वारा वसूला जा रहा है।  लगभग पंद्रह सौ लोगों से डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

हर आयु वर्ग को है कोरोना का खतरा
कल के आँकड़ों पर गौर करें तो दिखता है कि हर आयु वर्ग के लोगों को कोविड से खतरा है और सभी को सावधानी जरूरी है। युवा वर्ग को इसलिए भी सावधानी जरूरी है क्योंकि उनके माध्यम से यह संक्रमण उनके घर के बुजुर्ग सदस्य तक पहुँच सकता है। कल चौदह वर्ष तक के 37 बच्चे इस बीमारी के चपेट में आये। पंद्रह से उन्तीस वर्ष के 173 युवा तथा 30 से 44 वर्ष के 211 युवा इस बीमारी के चपेट में आये। 45 से 59 वर्ष के आयुवर्ग के 199 लोग इस बीमारी के चपेट में आये। 60 वर्ष से अधिक आयु के 71  लोग इस बीमारी के चपेट में आये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news