दुर्ग

कोरोना नियमों का उल्लंघन, नाश्ता सेंटरों और होटलों पर जुर्माना
25-Mar-2021 4:17 PM
 कोरोना नियमों का उल्लंघन, नाश्ता सेंटरों और होटलों पर जुर्माना

दुर्ग, 25 मार्च। कोरोना संक्रमण को देखते हुये आयुक्त हरेश मंडावी ने कल निगम अधिकारियों के साथ शहर के गंजपारा, इंदिरा मार्केट एवं पुलगांव वार्ड तक भ्रमण कर सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के लिए एकत्र होने वाले आम जनता का जायजा लिया । उन्होनें गंजपारा में दो होटल, नांदगांव पुल के पास ठाकुर होटल, इंदिरा मार्केट में फाईन इटली सेंटर, और रोहन पान सेंटर में कोरोना-19 के नियमों का पालन नहीं किये जाने पर उनके खिलाफ  कार्यवाही कर 7000 रु. जुर्माना लगाया ।  

निगम आयुक्त श्री मंडावी शहर के अनेक नाश्ता सेंटरों का निरीक्षण कर वहॉ कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की। उन्होनें निगम अधिकारियों के साथ गंजपारा में गोकुल होटल और बत्रा होटल में जाकर मास्क नहीं लगाने पर दुकान मालिकों पर 500-500 रु. जुर्माना किया । उन्होनें पुलगांव वार्ड में स्थित ठाकुर होटल के कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस के साथ काम नहीं किया जा रहा था जिसके लिए होटल मालिक को 5000रु. का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार इंदिरा मार्केट में फाईन इटली दुकान में बिना मास्क के दुकान के कर्मचारी और ग्राहक मिले जिसके लिए इटली दुकान मालिक पर 500 रु. का जुर्माना लगाया गया ।    

आयुक्त श्री मंडावी ने शहर के समस्त होटलए चाय-नाश्ता सेंटरों के मालिकों से अपील कर कहा कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अत: मास्क लगायें, सेनेटाईजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। 
उन्होनें दुकानदारों से भी कहा कि अपने दुकानों में गोला बनाकर रखें, सोशल डिस्टेंस का पालन ग्राहकों को करायें। अन्यथा आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news