दुर्ग

साल में एक बार सामान्य सभा, कोरोना के चलते स्थगित-महापौर
25-Mar-2021 4:22 PM
साल में एक बार सामान्य सभा,  कोरोना के चलते स्थगित-महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च।
वर्ष 2018 से अब तक यह ट्रेंड रहा है कि साल में केवल एक बार सामान्य सभा बुलाई जा रही है। यह जनता के लिए दुर्भाग्यजनक स्थिति है। सामान्य सभा में ही जनप्रतिनिधि जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं  व मिलने वाली सुविधाओं को सामने लाता है, जिस पर मंथन होता है लेकिन स्थिति उलट हो गई है।

महापौर धीरज बाकलीवाल की नई परिषद द्वारा पिछले साल कोरोना के चलते केवल एक बार सामान्य सभा बुलाई गई। इस साल भी सामान्य सभा पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। वर्ष 2018 के पहले साल में 3 या 4 बार सामान्य सभा बुलाई गई है, लेकिन वर्ष 2018 में केवल बजट सभा के लिए सामान्य सभा आहुत की गई। उसके बाद अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन किया गया। इस सत्र में भाजपा की महापौर चंद्रिका चंद्राकर थीं।

वर्ष 2019 में भी सिर्फ  बजट सभा के लिए सामान्य सभा बुलाई गई थी। इस वर्ष 3 बार बजट सभा स्थगित हुई, फिर शासन के निर्देश के तहत अंतिम बार बजट सभा जुलाई में हुई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने पहले वर्ष में बजट सभा मार्च में बुलाई, फिर कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया, जिसे नवंबर के सभा में बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। इस वर्ष 27 मार्च को बजट सभा रखी गई थी, यह भी स्थगित की गई है। 

महापौर धीरज बाकलीवाल का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले साल बजट सभा ही हो पाई थी। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव है। 27 मार्च को बजट सभा रखी गई थी, लेकिन कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news