दुर्ग

बिना मास्क स्टेडियम और मार्निंगवॉक में निकले लोगों पर जुर्माना
25-Mar-2021 4:26 PM
बिना मास्क स्टेडियम और मार्निंगवॉक में निकले लोगों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च।
आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा सुबह से ही शहर के अनेक जगहों का भ्रमण कर सार्वजनिक जगहों, पार्क, आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दादा-दादी,नाना-नानी पार्क के सामने स्थित दो टपरा होटल पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं स्टेडियम के अंदर का निरीक्षण कर हॉकी अन्य खिलाडिय़ों द्वारा बिना मास्क के खेला, जिसके लिए खिलाडिय़ों के कोच का चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, दरोगा सुरेश भारती एवं अन्य टीम के सदस्य उपस्थित थे।  

पार्क, सार्वजनिक स्थान के साथ स्टेडियम का किया निरीक्षण  
आयुक्त श्री मंडावी ने दादा-दादी, नाना-नानी पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर वहॉ पर बिना मास्क घूमने वाले पूनमचंद जैन, राकेश साहू को जुर्माना लगाकर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करने निर्देश दिये । इसके साथ ही उन्होंने रवि शंकर स्टेडियम के अंदर का भी निरीक्षण किये। वहॉ हॉकी व अन्य खेल खेलने वाले खिलाड़ी बिना मास्क खेल रहे थे। उन्होनें खिलाडिय़ों के कोच को बुलाकर उन्हें समझाइश देकर नोटिस दिया गया कि कोरोना संक्रमण का निरंतर मरीज बढ़ रहे हैं। इसके रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को सहयोग करें। बिना मास्क वाले खिलाडिय़ों को कान पकड़ कर उठक.बैठक करायें।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news