राजनांदगांव

सीईओ ने किया गौण खनिज मद के स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण
25-Mar-2021 7:03 PM
 सीईओ ने किया गौण खनिज मद के स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण

राजनांदगांव, 25 मार्च। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने बुधवार को ग्राम पंचायत डुमरडीहकला व आश्रित ग्राम सेम्हरादैहान अंतर्गत वर्ष 2019-20 में  गौण खनिज संबंधी स्वीकृत कार्य एवं नवीन कार्यों का निरीक्षण किया। सीईओ श्री वसंत ने डुमरडीहकला के वर्ष 2019-20 में स्वीकृत गौण खनिज मद के कार्यों संबंधी निरीक्षण के दौरान कहा कि प्राथमिक शाला भवन में पेयजल के लिए टंकी की व्यवस्था एवं 2-3 नल कनेक्शन लगाया जाए। जिससे बच्चों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके। साथ ही किचन शेड का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाए। प्राथमिक व मिडिल स्कूल में बच्चों के जूते-चप्पलों को व्यवस्थित रखने रैक निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।

श्री वसंत ने कहा कि प्राथमिक व मिडिल शालाओं के छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिये ये सभी कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है। प्राथमिक शाला के कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ अंतर्गत ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाइन विस्तार का कार्य अनिवार्यत: 31 मार्च तक पूर्ण करवाएं। ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि व पंचायत में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने पंचायत में स्थित व्यवसायिक परिसर के किराए की शत-प्रतिशत किस्तों की राशि वसूली एवं दो नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर को नियमानुसार आबंटित कर ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान कर कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री तरूण देशमुख व डुमरडीहकला के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news