दुर्ग

राज्य व केंद्र सरकार को निगम देगी 20 फीसदी लाभांश- वोरा
26-Mar-2021 5:54 PM
राज्य व केंद्र सरकार को निगम देगी 20 फीसदी लाभांश- वोरा

बैठक में वार्षिक बजट अनुमोदन के साथ ही कई फैसले 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की अध्यक्षता में बुधवार को एसडब्ल्यूसी कार्यालय में निगम की 17वीं साधारण सभा एवं संचालक मंडल की 45वीं मीटिंग सम्पन्न हुई। इस दौरान वार्षिक बजट का अनुमोदन करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। लगातार लाभ में चल रहे भंडारगृह निगम के शेयर धारकों को लाभ का 20 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया, जिसमें राज्य सरकार छत्तीसगढ़ एवं केंद्रीय भंडारगृह निगम शामिल हैं। 

सबसे पहले साधारण सभा में बजट वर्ष 2019-20 का अंगीकरण, बजट 2020-21 को पुनरीक्षित करने एवं वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट का अध्यक्ष वोरा द्वारा अनुमोदन किया गया। उसके बाद आयोजित संचालक मंडल की बैठक में राज्य के 16 नए भंडारगृह में स्वयं का 80.80 मीट्रिक टन का धर्मकांटा स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। 

पूर्व में धर्मकांटे की क्षमता 60 मीट्रिक टन निर्धारित की गई थी जिसका संशोधन कर 80 टन किया गया। कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष वोरा ने कहा कि बेहतर सुविधा, आधुनिक भंडारण एवं खाद्यान्न सुरक्षा के लक्ष्य के साथ हमें काम करना है। निगम के लाभ में वृद्धि करने के साथ ही अनाज के सूखत को न्यूनतम करने की आवश्यकता है। 

भंडारगृह के अधिकारी कर्मचारियों की कर्मठता से ही निगम लगातार लाभ में है जिससे हम लगभग 40-40 लाख रु का डिविडेंट राज्य सरकार एवं केंद्र संचालित भंडारगृह को देने जा रहे हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news