दुर्ग

कोरोना संक्रमण को लेकर वोरा ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा
27-Mar-2021 4:14 PM
 कोरोना संक्रमण को लेकर वोरा ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

सीएमएचओ के साथ रोकथाम पर मंथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मार्च।
दुर्ग जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा कर जिले में कोविड सेंटर एवं आक्सीजन बेड बढ़ाने का आग्रह किया। 
उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य का हॉटस्पॉट बन कर उभरा है,जो कि चिंताजनक है स्थिति काबू में रहे और आम जनता को भटकना ना पड़े इसके लिए आवश्यक है कि कोविड सेंटर, आईसीयू ए आक्सीजन बेड बढ़े जाएं। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने चॉइस सेंटरों में लग रही भीड़ को देखते हुए सेंटरों में एवं कार्ड बनाने की अंतिम तिथि में वृद्धि की जाए, जिस पर मंत्री सिंहदेव ने सहमति जताते हुए वोरा को सभी आवश्यक कदम उठाने प्रशासनिक निर्देश देने आश्वस्त किया। 

विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी कोरोना की जिले में विस्फोटक हो रही स्थिति पर मंथन किया। श्री वोरा ने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्था एवं दवाइयों की कोई कमी नहीं होने दी जाए। गंभीर स्थिति वाले मरीजों को तत्काल हायर सेंटर में इलाज की सुविधा के पुख्ता इंतेज़ाम किए जाएं एव वैक्सिनेशन का काम तेजी से किया जाए। आम जनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से डरने की नहीं लडऩे की आवश्यकता है। अति आवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकलें लगातार साबुन से हाथ धोते रहें व सेनेटाइजर का उपयोग करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news