दुर्ग

बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे भिलाई-दुर्ग की 5 मेडिकल दुकानें बंद
27-Mar-2021 4:36 PM
बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे भिलाई-दुर्ग की 5 मेडिकल दुकानें बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग/भिलार्ई नगर, 27 मार्च।
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर बिना पर्ची सर्दी-खांसी की दवा बेच रहे दवा दुकानों पर कल ड्रग एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई की, जिसमें 5 मेडिकल दुकानें बंद की गई। 
26 मार्च को विभाग के विभिन्न दस्तों ने जिले के विभिन्न मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकान ऐसे थे, जहां पर्ची दिखाने पर ही सर्दी-खांसी की दवाई दी जा रही थी, वहीं पर कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर भी थे, जहां पर बगैर पर्ची के ही दवा दी जा रही थी। 

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पर महामारीएक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर्स पर बगैर पर्ची के दवा बेचने के मामले में कार्रवाई की गई, उनमें न्यू मालू मेडिकल स्टोर जेल रोड पद्मनाभपुर, न्यू वीवाई मेडिकोज पद्मनाभपुर, दुर्ग, बीडी मेडिकोज बस स्टैंड दुर्ग, गोयल मेडिकल स्टोर न्यू खुर्सीपार, भवानी मेडिकोज न्यू खुर्सीपार शामिल हैं, इन दुकानों को बंद कराया गया। दस्ते में खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षकों में बृजराज सिंह, ईश्वरी नारायण सिंह, गायत्री पटेल, पितांबर साहू व आस्था वर्मा शामिल थे। 

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को ही कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी दुर्ग ने बिना चिक्तिसीय परामर्श व पर्ची के सर्दी-खांसी व बुखार की दवा बचने पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया था। साथ ही दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा की थी। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे। चेकिंग के दौरान पाया गया कि अधिकतर दुकानदारों ने इसका ध्यान रखा और बगैर पर्ची के दवा नहीं दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news