दुर्ग

कोरोना वैक्सीन के लिए घर-घर होगा सर्वे कोरोना के विरुद्ध चलायें अभियान-आयुक्त
27-Mar-2021 5:10 PM
 कोरोना वैक्सीन के लिए घर-घर होगा सर्वे कोरोना के विरुद्ध चलायें अभियान-आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 मार्च।
कोरोना संक्रमण की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस महामारी से निपटने विदेशों में आम जनता को वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना टीका लगाने पोटियाकला वार्ड में और बघेरा वार्ड के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों और 60 से ऊपर आयु के लोगों को टीकाकरण लगाया जा रहा है । इसके अलावा जला आयुर्वेदिक हास्पीटल धमधा नाकाए तथा जिला चिकित्सालय दुर्ग में कोविड.19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है। आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों से अपील कर कहा है कि वे इन टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका अवश्य लगवायें। आयुक्त ने बताया कोरोना वैक्सीन के लिए शहर में घर-घर सर्वे किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियोंए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ।

आयुक्त श्री मंडावी ने कहा कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने इसे अभियान के रूप में लेवें । काम के बाद हर बार साबून और पानी से हाथ धोयें, जुकाम होने पर छिंकते वक्त नाक और मुंह को ढंक कर रखेंए सर्दी या बुखार से संक्रमित होने पर लोगों के पास जाने से बचें, पूरी तरह से पका हुआ मांस का उपयोग करेंए जंगली और पालतू पशुओं से दूरे रहें ।

वैक्सीनेशन की गाइडलाईन
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति की 30 मिनट तक निगरानी रखी जाएगी। टीकाकरण टीम के सदस्य सावधानीपूर्वक टीका लगायेगें ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news