दुर्ग

टीकाकरण शिविर में घंटों परेशान रहे हाउसिंग बोर्डवासी, अव्यवस्था से नाराजगी
28-Mar-2021 2:55 PM
टीकाकरण शिविर में घंटों परेशान रहे हाउसिंग बोर्डवासी, अव्यवस्था से नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 मार्च।
कोविड से बचाव के लिए शासन द्वारा वैक्सीन की व्यवस्था कर हाऊसिंग बोर्ड के सामुदायिक भवन में कल सुबह 11 बजे से शिविर लगाया गया जिसमें बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा़। 
शनिवार सुबह 10 बजे मितानिनों ने घर-घर जा कर जानकारी दे दी कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन शिविर में लगाया जा रहा है इसलिए परिवार के जिन सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है, वो तत्काल शिविर में पहुंचें। जानकारी मिलते ही आंगनबाडी़ कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा जिन लोगों के नाम बताए गए वो सारा काम धाम छोड़ शिविर पहुंच गए। आधार कार्ड की अनिवार्यता और पंजीयन के लिए आधा घंटा कतार लगने बाद जब वैक्सिनेशन रूम तक पहुँचे तो बताया गया कि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए ही वैक्सीन लगेगी। 45 वर्ष से 59 तक के लोगों को बताया गया कि उनके लिए वैक्सीन अलग है जो कि शिविर स्थल में नहीं लायी जा सकी है। नियमानुसार वैक्सीन लगने के बाद हर बुजुर्ग को आधा घंटा शिविर स्थल पर ही बैठना होता है लेकिन सामुदायिक भवन में कुर्सी का इंतजाम नहीं है। बमुश्किल 15 बुजुर्गों को वैक्सीन लग पायी , तभी शिविर के मेडिकल स्टाफ को खबर मिली कि मोबाइल पर आनलाईन डाटा पंच होने के बाद ही वैक्सीन लगाना है। काफी प्रयास के बाद भी यह साइट खुली ही नहीं। वैक्सिनेशन के बाद फर्श पर बैठे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे। बुजुर्गों ने शिविर की अव्यवस्था का विरोध किया तो जैसे तैसे कुर्सियां मंगवायी गयीं फिर भी 15 के बाद 16वें का नम्बर नहीं आया क्योंकि रजिस्ट्रेशन साइट नहीं खुली। डेढ़ बजे कई लोगों को वैक्सिनेशन के लिए वैशाली नगर बस से भेजा गया।  वहां काफी भीड़ थी क्योंकि उस शिविर में वैशाली नगर, शांति नगर, जवाहर नगर, राम नगर के रहवासी कतारबद्ध थे। 

बस में भेजे गए बुजुर्गों ने बताया कि उनका नम्बर आने के घंटे भर बाद भी बस से पहुंचे बाकि लोगों के नम्बर आने और वैक्सीन लगने का इंतजार काफी परेशानी भरा था। कुल मिलाकर ऐसी अव्यवस्था और शिविर प्रबंधकों की लापरवाही से हाउसिंग बोर्ड के बुजुर्गों को वैक्सिनेशन की खुशी नागवार ही गुजरी। दूसरी तरफ मितानिनों को आधी जानकारी देकर घर-घर खबर पहुंचने के बाद 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु वर्ग के सैकडो़ं लोगों को घंटो समय बरबाद करने के बाद बिना वैक्सीन लगवाए ही घर लौटना पडा़। इस अव्यवस्था के लिए मौके पर मौजूद निगम जोन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते देखे गए। 

शिकायत मिलने पर पार्षद पियूष मिश्रा सामुदायिक भवन पहुंचे और बिना व्यवस्था शिविर को अनुपयोगी बताते हुए भवन में ताला लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन लग ही नहीं पा रहा तो लोगों को जबरन गुमराह क्यों किया जा रहा है। पीयूष मिश्रा ने बताया कि दोपहर 3 बजे के बाद इस केंद्र में टीकाकरण शुरू हो पाया। 

इस संबंध में जोन आयुक्त पूजा पिल्ले ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूल के कारण ही अनावश्यक रूप से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शिविर में पहुंच गए थे। बाद में सभी लोगों को इस गलती की सूचना दी गई। सरवर की समस्या के कारण लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news