दुर्ग

होली के दूसरे दिन सरकारी दफ्तरों में छाई रही विरानी
31-Mar-2021 4:14 PM
होली के दूसरे दिन सरकारी दफ्तरों में छाई रही विरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च।
त्यौहारी खुमारी के साथ-साथ तेजी से बढ़ रहे कोरोना को लेकर दहशत का असर शासकीय कार्यालयों में भी इन दिनों देखा जा रहा है। त्यौहार के बाद विभिन्न शासकीय कार्यालय तो खुली रही, मगर कार्यालयों में वीरानी छाई रही। सडक़ों पर भी सन्नाटा पसरा रहा।
अधिकांश शासकीय कार्यालय में अधिकारी-कर्मियों की उपस्थिति भी लगभग आधी रही। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित दर्जनों शासकीय कार्यालय में से आम जनता का सर्वाधिक आवाजाही खाद्य विभाग के कार्यालय में रहती है, मगर यहां भी आज आम दिनों की तुलना में आने जाने वाले लोगों की संख्या नगण्य रही। 

कलेक्ट्रेट, तहसील,एसडीएम कार्यालय, कृषि ,उद्योग विभाग,पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यालय में भी विभाग से संबंधित विभिन्न कामकाज को लेकर आने जाने वाले लोगों की संख्या बहुत कम रही कोरोना की बढ़ती रफ्तार की वजह से भी लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। 

यही कारण है की विभिन्न सडक़ों पर भी सामान्य दिनों की तुलना में आवाजाही अत्यंत कम रही शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सडक़ों पर चहल-पहल बहुत नजर आया। त्यौहार के दूसरे दिन भी रंग गुलाल खेलते अन्य वर्षों की तुलना में नगण्य थी। सरपंच खोमिन निषाद ने कहा कि होली पर गांवों में शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news