दुर्ग

दुर्ग शहरी क्षेत्र में 24 सेंटरों से होगा वैक्सीनेशन
31-Mar-2021 4:16 PM
दुर्ग शहरी क्षेत्र में 24 सेंटरों से होगा वैक्सीनेशन

वोरा के आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दिए बेड बढ़ाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च।
महीने के अंतिम सप्ताह में दुर्ग जिले विशेषकर शहरी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कांग्रेस विधायक अरुण वोरा तीन दिनों में दूसरी बार सीएमएचओ कार्यालय समीक्षा करने पहुंचे। 

शहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को काबू करने की रणनीति बनाने हुई बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, निगम आयुक्त हरेश मंडावी भी शामिल हुए। विधायक वोरा ने मौके पर से ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से बात करते हुए शहर में विस्फोटक रूप ले रहे कोरोना की वस्तुस्थिति की जानकारी दी और अस्पतालों में आक्सीजन एवं आईसीयू बेड बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि पॉजिटिव मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्थिति भयावह न हो उसके लिए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। कोरोना से संक्रमण की टेस्टिंग, इलाज और वैक्सीनेशन तीनों मोर्चों पर सुदृढ़ व्यवस्था करना जरूरी है। इसके लिए बिस्तरों के अलावा टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन सेंटरों को भी बढ़ाया जाए। 

वोरा के आग्रह पर सिंहदेव ने सीएमएचओ डॉ. ठाकुर को प्रतिदिन आ रहे केसेस से तीन गुना अधिक बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रति एक हजार पॉजिटिव केस पर 3 हजार बिस्तरों की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद शहर में 4 की जगह अब 24 स्थानों में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। 

आयुक्त हरेश मंडावी ने समस्त वार्ड जनप्रतिनिधियों से अपील कर कहा है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के सभी लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए 24 टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाने कार्य प्रारंभ हो रहा है। बैठक के दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, एमआईसी सदस्य मनदीप भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा एवं एल्डरमैन अंशुल पांडेय मौजूद थे।

इन स्थलों पर टीकाकरण
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में टीकाकरण के लिए बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (वार्ड 1 व 56), गयानगर मुक्तिधाम के पीछे (वार्ड 2 से 6) , तिलक स्कूल (वार्ड 6,7 व 32),  नेहरु स्कूल तकियापारा (वार्ड 8),  कसार समाज भवन मुक्तिधाम के पीछे (वार्ड 9 व 10),  अम्बेडकर भवन शंकर नगर (वार्ड 11 से13), आयुर्वेदिक अस्पताल (वार्ड 14 से16), शक्तिनगर चौक मानस भवन (वार्ड 17 व 18),  आमदीमंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र (वार्ड 24), सुभाष स्कूल (वार्ड 23 व 25),  कुशाभाऊ ठाकरे भवन (वार्ड 19 से 22), पोलसायपारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (वार्ड 26 व 27),  जिला अस्पताल दुर्ग (वार्ड 28से 30 ),  शनिचरी बाजार पानी टंकी कक्ष (वार्ड 31 व 36), कंडरापारा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (वार्ड 33 से 35), पुरानी गंजमंडी के पीछे पानी टंकी भवन (वार्ड 37 से 39),  जेआरडी स्कूल दुर्ग (वार्ड 40 व 41), कसारीडीह अम्बेडकर भवन (वार्ड 42 से 44),  स्वामी विवेकानंद भवन (वार्ड 45 से 48), बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय (वार्ड 49 से 51), पोटिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (वार्ड 52 से 54), पुलगांव शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (वार्ड 55), मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला (वार्ड 57 व 58), और कातुलबोर्ड सामुदायिक भवन (वार्ड 59 व 60), में टीकाकरण केन्द्र 30 मार्च से प्रारंभ हो गया है। टीकाकरण केन्द्र में आकर कोरोना का टीका अवश्य लगायें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news