दुर्ग

आपदा के समय हम सबको एक साथ रोकथाम के लिए प्रयास की जरूरत-विधायक
31-Mar-2021 4:56 PM
 आपदा के समय हम सबको एक साथ रोकथाम के लिए प्रयास की जरूरत-विधायक

बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने चर्चा, कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मार्च। 
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मंगलवार को विधायक अरुण वोरा की अध्यक्षता में दुर्ग के सर्किट हाउस में महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरीश मंडावी, सभापति राजेश यादव सहित समस्त एमआईसी प्रभारी और पार्षद गणों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में सीएचएमओ जीएस ठाकुर, डॉ. सुमन सावंत एवं निगम के अधिकारी गण उपस्थित थे। 

बैठक में विधायक अरुण वोरा ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन से चर्चा किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रकरणों को देखते हुए दुर्ग शहर में आक्सीजन बेड व अन्य बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया है। 

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सहित शहर में आपदा कोरोना संक्रमण के रूप में आया है। इसे हम सब को एक साथ होकर इससे लडऩा होगा और इसकी रोकथाम के लिए हर प्रयास करना चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को हमें पूरा सहयोग करना होगा। शहर में लॉकडाउन होने के पहले हमें कंटेनमेंट जोन के माध्यम से आम जनता को सुरक्षित करना होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news