दुर्ग

कोरोना टीकाकरण महा अभियान शुरु, एक माह तक पौने 4 लाख को लगेगा
01-Apr-2021 4:31 PM
कोरोना टीकाकरण महा अभियान शुरु,  एक माह तक पौने 4 लाख को लगेगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश में सबसे बड़ी जंग महा टीकाकरण अभियान के तहत तीसरे चरण में जिला दुर्ग में आज से शुरुआत कर दी गई है। जिले के 45 से अधिक उम्र के 3 लाख 80 हजार नागरिकों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में कुल 262 टीकाकरण केंद्र के माध्यम से की जाएगी। इस महा अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित निजी अस्पताल के  1310 कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत जिले में आज से शुरू कर दी गई है। जिले के कुल 3 लाख 80 हजार नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। प्रतिदिन 15 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले में 238 शासकीय एवं 24 निजी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिले के लगभग सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को यह वैक्सीन लगा दी जाएगी। इस महा अभियान में कुल 1310 कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन एवं वाहनों के संचालन में भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिले में अब तक 1 लाख 30 हजार टीके की डोज पूर्व के दो चरण क्रमश: 16 जनवरी एवं 1 मार्च से जारी अभियान के तहत लगाई जा चुकी है। 
 
डॉ. चंद्राकर ने बताया कि अभी तक इस टीकाकरण अभियान में किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं हुआ है। टीका पूर्णता: सुरक्षित है। इस महामारी से बचाव के लिए कारगर है। इसलिए जिले के नागरिकों से अपील है कि वे अपने घरों के समीपस्थ टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवाएं। शासकीय टीकाकरण केंद्र में यह टीका पूर्णता नि:शुल्क लगाया जा रहा है। जबकि निजी अस्पतालों में यह टीका ?250 की दर पर लगाया जा रहा है। 
 
डॉ. चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि टीकाकरण के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हंै। फिलहाल 30,000 वैक्सीन डोज जिला स्वास्थ्य विभाग के पास स्टॉक में है। अभियान के लिए आवश्यकतानुसार डोज की आपूर्ति शासन द्वारा की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news