दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स समिति की बैठक
06-Apr-2021 9:23 PM
 कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स समिति की बैठक

दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल ।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में वन मंडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग को कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग हेतु निर्देशित किया गया ।पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं खाद्य विभाग को कंटेनमेंट जोन में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिम्मेदारी तय की गई। पॉजिटिव प्रकरणों पर कांटेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलेंस सैंपल इन कार्य को संपादित करने के लिए डॉ राजशेखर रेड्डी को नोडल अधिकारी एवं डॉ. सीमा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। शुभाशीष मंडल को जिला स्वास्थ्य अधिकारी के दायित्व सौंपने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं कोविड-19 प्रभारी अधिकारी को जिले में आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटरों को तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड-19 प्रकरणों से बचाव के संबंध में प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरी क्षेत्र में संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को मुनादी की जिम्मेदारी दी गई। दंतेवाड़ा एवं बड़े बचेली के एसडीएम को नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव हेतु वॉलिंटियर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। कोरोना वायरस की रिफ्रेशर ट्रेनिंग पुन: कराया जाना है जिसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा डीपीएम को निर्देश दिए गए। एसडीएम बड़े बचेली को बचेली एवं किरंदुल में लौह अयस्क परिवहन करने वाले गाड़ी मालिकों को पत्राचार किए जाने हेतु निर्देशित कि जिले के बाहर से आने वाले वाहन चालक एवं परिचालकों का कोविड टेस्ट करा कर एसडीएम बड़े बचेली को प्रस्तुत करेंगे। मेडिकल स्टोर में सर्दी खांसी की दवाई लेने वाली की सूची तैयार करने हेतु औषधि निरीक्षक को जिम्मेदारी देने हेतु निर्देशित किया गया। कोविड 19 के तहत राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु सर्व इंसीडेंस कमांडर दंतेवाड़ा एवं बचेली को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही जिले में संचालित सब्जी मंडी के संचालन पर भी आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु सर्व इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए। विभागों में होने वाली शासकीय गतिविधियों जैसे निविदा कार्य हेतु जिले के बाहर से उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। अन्य राज्यों जिलों से आवागमन होने पर स्क्रीनिंग के लिए मुख्य राजमार्ग पर चेकपोस्ट हेतु स्थल चयन करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं वन मंडल अधिकारी को निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news