बालोद

राजहरा माइंस से निकली गंदगी व लाल मलबा नदी-नालों में
17-Apr-2021 5:28 PM
राजहरा माइंस से निकली गंदगी  व लाल मलबा नदी-नालों में

बच्चों के साथ ग्रीन कमांडो ने की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 अपै्रल। 
जिंदगी की शुरुआत से ही प्रक्रिति के प्रति प्रेम रखने वाले ग्रीन कमांडो ने एक बार फिर अपने कार्य से लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। एक ओर जहां पूरे बालोद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते लोग अपने अपने घरों में कैद है, तो वहीं दूसरी और ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह जल संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल कर रहे हैं। वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नालों की सफाई में जुट गए है ताकि माइंस से निकलने वाले कचरे और गंदगी से जल स्रोत बंद न हो, लेकिन साफ-सफाई के दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा।

कभी जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने चेहरे पर चित्र तैयार कर जिले व राजधानी का भ्रमण करते हैं, तो कभी पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने छोटे पौधे को कंधे में लगाकर पाइप के जरिए अपने नाक में ऑक्सीजन पहुंचाते दिखते हैं। 

दल्लीराजहरा से होकर गुजरने वाली नदियां प्रकृति की सुंदरता पर दोहरी चार चांद लगा देती हैं। ऐसे में राजहरा माइंस से निकलने वाली गंदगी व लाल मलबा उस नदी में समा जाती है। जिसे देखते हुए ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह मिसाल पेश की और आसपास के बच्चों को लेकर सफाई करने निकल पड़े। 

वीरेंद्र सिंह का कहना है कि दल्लीराजहरा सहित इससे लगे गांव में लाल पानी की पानी की बेहद समस्या है, अगर शासन प्रशासन नदी नालों की नियमित रूप से साफ सफाई करता है, तो जल की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news