राजनांदगांव

अखबार के हॉकरों को राशन किट वितरित
21-Apr-2021 2:47 PM
अखबार के हॉकरों को राशन किट वितरित

कोरोनाकाल के कठिन दौर में हॉकर घरों में पहुंचा रहे अखबार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
कोरोनाकॉल के कठिन दौर में भी घरों में अखबार मुहैया करा रहे हॉकरों की अब सुध ली जा रही है। भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री आलोक श्रोती ने एक अभिनव पहल कर हॉकरों की जरूरतों को न सिर्फ समझा, बल्कि उन्हें घरेलू उपयोग के लिए सूखा राशन का किट उपलब्ध कराया। लॉकडाउन के चलते अलग-अलग वर्ग के लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। 

कोरोना की चुनौती से परे हॉकर अखबारों की प्रतियां घरों तक पहुंचा रहे हैं। अखबार के नियमित पाठकों को बुरे संकट में देश और दुनिया की खबरों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। इसके पीछे हॉकरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस विपदा के दौर में भाजयुमो नेता आलोक श्रोती ने हॉकरों को निजी जरूरतों के आधार पर राशन किट मुहैया कराया है। हॉकरों को इससे काफी संबलता मिली है। हॉकर इस बात से खुश हैं कि कम से कम बुरे दौर में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गौरतलब है कि श्रोती की ओर से पूर्व में भी कई रचनात्मक कार्य किए गए हैं। सामाजिक मोर्चे में वह डटकर लोगों को रक्त भी उपलब्ध कराते रहे हैं। उनकी इस कोशिश से अस्पताल में दाखिल लोगों को काफी सहायता मिलती रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news