राजनांदगांव

बांधाबाजार में संक्रमित 100 पार
21-Apr-2021 6:39 PM
 बांधाबाजार में संक्रमित 100 पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 21 अप्रैल।
विकासखंड का ग्राम बांधाबाजार अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां प्राय: हर घर से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। पखवाड़ेभर में बांधाबाजार में कोरोना मरीजों की सेंचुरी बन गई है। इसके बाद भी बांधाबाजार में लोगों ने घर से निकलना छोड़ा नहीं है और यहां संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण कोरोना प्रोटोकाल का ईमानदारी से पालन नहीं कर रहे हैं। 

संक्रमण के दूसरे दौर में ब्लॉक का बांधाबाजार में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दो-ढ़ाई हजार की आबादी वाले इस कस्बा में पखवाड़ेभर में सौ से अधिक संक्रमित मरीज मिल गए हैं। यहां हर दिन 5 से 10 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बांधाबाजार में मिले अधिकतर संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, लेकिन यहां स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि होम आईसोलेट किए गए मरीज व उसके परिवार भी प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। चिंता इसलिए भी बढ़ी है कि यहां बच्चे भी संक्रमित मिल रहे हैं।

युवा व्यवसायी व वकील की मौत 
बांधाबाजार निवासी युवा व्यवसायी विवेक गुप्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता मनराखन साहू की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। दोनों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। रविवार को जहां कोरोना से अधिवक्ता मनराखन साहू की मौत हुई, वहीं सोमवार को युवा व्यवसायी विवेक गुप्ता की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि बांधाबाजार में हालात काफी खराब है। यहां के आधा दर्जन संक्रमित मरीजों की स्थिति बिगड़ी हुई है। इन्हें जिला मुख्यालय के शासकीय व निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। 

टीकाकरण में रूचि नहीं, प्रशासन की बढ़ी चिंता
बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बांधाबाजार के लोगों को ही नहीं, बल्कि प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। यहां वैक्सीन की पात्रता रखने वाले ढाई सौ से अधिक ग्रामीणों ने टीका नहीं लगाया है। गांव में टीकाकरण के लिए मुनादी व प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद भी 45 प्लस आयु वर्ग के ग्रामीण टीका लगाने नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि बांधाबाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण गांव में ही टीकाकरण की सुविधा है। 

तहसीलदार एचएन खुंटे ने बताया कि गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए शासकीय कर्मियों को लोगों के घर-घर भेजा जा रहा है। इधर ड्यूटीरत कर्मी भी स्थिति को देखते घबराए हुए हैं।

तहसीलदार एनएच खुंटे ने कहा कि बांधाबाजार में संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को प्रोटोकाल का पालन करने व अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि स्थितियों पर नियंत्रण करने अधिकारी-कर्मचारी सतत मानिटरिंग कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news