राजनांदगांव

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस चौकी में फायरिंग कर भागे नक्सली
23-Apr-2021 2:19 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस चौकी में फायरिंग कर भागे नक्सली

  रॉकेट लॉचर जैसा हथियार बरामद  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली  के दूरस्थ नक्सलग्रस्त एक पुलिस चौकी में बीती रात नक्सली फायरिंग कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि गट्टा पुलिस चौकी में रात करीब 12 बजे करीब आधा दर्जन नक्सलियों के एक दल ने आउटपोस्ट में  गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों के जवाबी कार्रवाई के सामने नक्सली टिक नहीं पाए और भाग गए। 

घटना के संबंध में गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आउटपोस्ट में फायरिंग की गई। वहीं नक्सलियों ने रॉकेट लॉचर जैसे हथियार से हमला करने की भी नाकाम कोशिश की है। हथियार को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आउटपोस्ट में गोलीबारी के दौरान रॉकेट लॉचर जैसा एक हथियार नक्सलियों ने प्रयुक्त किया। हालांकि हमला नाकाम रहा। पुलिस ने मौके से नीले रंग का रॉकेट लॉचरनुमा हथियार जब्त किया है।
 
बताया जा रहा है कि नक्सली अपने वजूद को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि नक्सली गढ़चिरौली में आमने-सामने लड़ाई करने की स्थिति में नहीं है। गढ़चिरौली पुलिस यूजीवीएल शस्त्र से लैस है। लिहाजा नक्सली सामने से हमला करने की स्थिति में नहीं है। अब नक्सली फोर्स पर दबाव बनाने के इरादे से मानसिक युद्ध छेडऩे की फिराक में है, इसलिए नक्सली रॉकेट लॉचरनुमा हथियारों से वार करने का एक प्रोपोगेंडा कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम इस वारदात के पीछे है। डीआईजी पाटिल ने समूचे जिले में स्माल एक्शन की गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा सभी थानों और पुलिस चौकी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news