राजनांदगांव

नागवंशी गोंडवाना समाज ने सामाजिक आयोजनों पर 5 मई तक लगाई रोक
24-Apr-2021 6:30 PM
नागवंशी गोंडवाना समाज ने सामाजिक आयोजनों पर 5 मई तक लगाई रोक

राजनांदगांव, 24 अप्रैल। नागवंशी गोंडवाना समाज की मोहला संभाग इकाई ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सार्वजनिक आयोजनों पर 5 मई तक रोक लगाने का निर्णय लिया है। वहीं आवश्यकता पडऩे पर इसे आगे बढ़ाने की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार नागवंशी गोंडवाना समाज की मोहला संभाग इकाई ने शादी-ब्याह, जन्मदिन, छ_ी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों पर 5 मई तक रोक लगा दी है। वहीं आवश्यकता पडऩे पर इसे आगे बढ़ाने की बात कही है। वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया। बैठक में संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम, संरक्षक मोहन छिडक़ो, महासचिव संजीत ठाकुर, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, संभागीय सचिव कुमार कोरेटी, युवा प्रभाग अध्यक्ष अंगद सलामे, महिला प्रभाग अध्यक्ष समृत उसेंडी, तुलसीराम मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश हिढामें, बाबूराव हिढको, दिनेश कोरेटी, रोहित कौर, दिनेश उसेंडी आदि इस वर्चुअल बैठक में शामिल थे।

संगठन के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसका निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इससे हमारा समाज भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक दूरी रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news