राजनांदगांव

सामाजिक संस्था-कारोबारियों की महापौर ने ली बैठक
24-Apr-2021 8:14 PM
सामाजिक संस्था-कारोबारियों की महापौर ने ली बैठक

गरीब परिवारों को सहयोग करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
महापौर हेमा देशमुख ने शुक्रवार को नगर निगम सभागृह में नगर के समाज प्रमुखों एवं व्यापारियों की बैठक लेकर गरीब परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने सहयोग करने की अपील की।

बैठक में महापौर देशमुख ने कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार का कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा है। जिससे बचाव के लिए विभिन्न प्रांतों सहित छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वालों पर समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे परिवारों को गत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए आज बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि गत् वर्ष भी आप लोगों द्वारा बढ़-चढक़र सहयोग किया गया था। इस वर्ष भी आप लोगों द्वारा कोविड सेंटर, आक्सीजन  सिलेंडर, भोजन आदि के अलावा अन्य व्यवस्था भी की जा रही है।

 उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दो माह का चावल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन काम नहीं होने के कारण अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने में गरीब परिवारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते आप सभी के सहयोग से उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराना है। इसके लिए राशन किट तैयार किया जाना है। उन्होंने कहा कि धैर्य रखकर सावधानी बरतकर, सुरक्षित रहकर ही हम कोरोना से लड़ सकते है। बैठक में व्यापारियों और समाज प्रमुखों ने अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आपस में हम सब मिलकर चेम्बर ऑफ  कामर्स के साथ राहत सामग्री तय कर लेंगे।

बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि इसके लिए एक नोडल अधिकारी सहित टीम का गठन किया जाएगा और आप लोगों द्वारा प्रदत्त राशन किट निगम के सभागृह में रखकर जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार वार्डों में वितरण किया जाएगा। 

बैठक में चेम्बर ऑफ  कामर्स के पदाधिकारी, कमल साल्वेट के संचालक, उदयाचल, बढ़ते कदम, संस्कार श्रद्धांजलि, थोक एवं चिल्हर व्यापारी संघ, फल-सब्जी के थोक एवं चिल्हर विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news