बालोद

विवाद, पत्नी की हत्या, फरार
24-May-2021 5:57 PM
विवाद, पत्नी की हत्या, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 24 मई।
राजहरा माइंस में कार्यरत कर्मचारी ने आपसी विवाद पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। 
मिली जानकारी के अनुसार नगर के टीचर कालोनी क्र्वाटर नंबर 6/ बी निवासी बीएसपी कर्मी मदनलाल सूर्यवंशी (54 वर्ष) ने 23 मई की सुबह 8 से 9 के बीच आपसी किसी विवाद को लेकर पत्नी नीरा सूर्यवंशी (46 वर्ष) को किसी मजबूत वस्तु से सिर पर वार किया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 

आरोपी मदनलाल ने घटना के पश्चात जानकारी बिलासपुर निवासी अपने भाई जयमल सूर्यवंशी को दी। जिस पर उसके भाई ने अपने पहचान वाले को घटना के संबंध में बताते हुए, घर पर जाकर देखने को कहा। जब परिचित ने घर जाकर देखा तो मदनलाल घर पर नहीं था और शव पलंग पर पड़ा था। परिचित ने आरोपी के भाई को फोन कर घटना के सही होने की बात की और इसकी सूचना राजहरा थाने में दी गई।

राजहरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी मदनलाल के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लडक़ी व एक लडक़ा है, तीनों भिलाई में पढ़ते हैं। बच्चों को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे राजहरा पहुंच गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news