बालोद

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए तरीके
23-May-2024 2:51 PM
पुलिस ने ऑनलाइन ठगी से बचने के बताए तरीके

दल्लीराजहरा, 23 मई। पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में देवांश राठौर एसडीओपी बालोद के पयर्वेक्षण में साइबर सेल टीम व महिला सेल बालोद संयुक्त टीम ने शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी में प्रोफेसर एवं छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी।  इन साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।  साइबर क्राइम एवं सुरक्षा के संबंध में ऑनलाइन फ्रॉड जैसे महतारी वंदन योजना, बिजली बिल,ऑनलाइन भुगतान, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन ऐप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नहीं करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई। महिला सेल बालोद ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news