बालोद

12 खेलों में 180 बच्चों को 24 दिनों तक बारीकियां बता कर करेंगे पारंगत
23-May-2024 2:57 PM
12 खेलों में 180 बच्चों को 24 दिनों तक बारीकियां बता कर करेंगे पारंगत

बीएसपी द्वारा ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 23 मई।
बीएसपी द्वारा ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण 22 मई से शुरू हो गया है।  शिविर में 12 खेलों में 180 बच्चों को 24 दिनों तक बारीकियां बता कर पारंगत करेंगे।  22 मई से 14 जून तक होने वाले शिविर में 12 खेलों में 180 बालक व बालिकाओं ने अपना पंजीयन करवाया है। सभी खेलों को सुबह 7 से 9.30 बजे तक विभिन्न स्थानों में प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।

52 वर्षों से बीएसपी लगा रहा शिविर
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह नगरी खिलाडिय़ों की है, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। सभी अतिथियों ने खेलों के कोच को खेलों की सामग्री वितरण की। 

लेबर ऑफिसर रतीश मिश्रा ने बताया कि यह नि: शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर बीएसपी 52 वर्षों से लगा रहा है। कोरोना काल के 2 वर्ष में आयोजन नहीं किया गया था।
बीएसपी के क्रीड़ा एवं मनोरंजन परिषद कार्मिक विभाग लौह अयस्क खदान समूह ने ग्रीष्मकालीन नि: शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवाल, विषेश अतिथि महाप्रबंधक मायाराम ठाकुर, सी. श्रीकांत, अरुण कुमार, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एमके रेड्डी, नगर प्रशासक मंगेश सेलकर, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोबरागड़े, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,राजेश पटेल,नीलेश श्रीवास्तव,भोजराम साहू,एवम सौरभ जैन आदि उपस्थित थे।

तीरंदाजी और शतरंज भी शामिल
शिविर में इस वर्ष तीरंदाजी और शतरंज को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, जुडो कराते, बाक्सिंग, पावर लिफ्टिंग भी शामिल हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news