दन्तेवाड़ा

नक्सली गढ़ तक पहुंची पक्की सडक़ें आवागमन हुआ आसान
01-Jun-2021 5:44 PM
 नक्सली गढ़ तक पहुंची पक्की सडक़ें आवागमन हुआ आसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 1 जून। राज्य सरकार जनजाति और वनांचल क्षेत्रों में आवागमन सुविधा बढ़ाने के लिए विशेष जोर दे रही है। अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला होने तथा दूरस्थ अचंल के ग्रामों में आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुये, जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो का निर्माण किया। जिसमें विभाग को वहां तक पहुंचने मे कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा। कभी नक्सलियों का डर तो कभी जंगली जानवर नदी-पहाड़ का खतरा, लेकिन अपने इरादों से किसी ने हार नही माना और सडक़ निर्माण में लगे रहे। जिसके फलस्वरूप दूरस्थ गांव जिला मुख्यालय से जुड़ गये है।

 लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिले के सुरक्षाबलों के साथ मिलकर अथक प्रयास से असंभव को संभव कर दिखाया। जिसके अंतर्गत पल्ली से बारसूर मार्ग लंबाई 21.00 कि.मी. पर अबूझमाड़ से लगे हिस्सों में मार्ग तथा 28 नग पुल-पुलियों का निर्माण करवाया।  इसी कड़ी में सुकमा संभाग द्वारा कार्य न कर पाने के कारण दन्तेवाड़ा संभाग को हस्तांतरित कार्य अरनपुर से जगरगुण्डा- कोण्डासांवली मार्ग लं. 1160 कि.मी में मार्ग को 4 भागों में विभक्त कर लबाई 4.80 कि.मी का कार्य 06 नग पुल-पुलियों सहित किया गया। दोनों ही क्षेत्र जिले के सघन नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र है। इन स्थानों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, दन्तेवाड़ा जिला के सहयोग से लोक निर्माण विभाग द्वारा साहस का परिचय देते हुए कार्य किया। वर्तमान में इन क्षेत्रों में शेष कार्य प्रगति पर है। मार्ग के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के आम जनता लाभान्वित हो रहे है। इस सडक़ की विशेषता यह है कि सडक़ न हो इस पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का जीवन ठहर जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news