दन्तेवाड़ा

गरीबी उन्मूलन को देंं प्राथमिकता- कलेक्टर
08-Jun-2021 5:24 PM
गरीबी उन्मूलन को देंं प्राथमिकता- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 8 जून। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। संपर्क सेल में प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले का गरीबी उन्मूलन करने पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को अपनी योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए, जिससे उनका गरीबी उन्मूलन हो सके। जिले को जल्दी ही गरीबी मुक्त बनाना है जिसके लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। गरीबी उन्मूलन का अर्थ केवल आर्थिक स्थिति में सुधार ही नहीं बल्कि सब तक पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी पहुंच हो। कोई भी सुविधाओं से वंचित न रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी को बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोडऩे के आदेश दिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 लोक निर्माण विभाग को काठमांडू कालोनी निर्माण कार्य में बंद कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने, इन्डोर स्टेडियम/ऑडिटोरियम को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सभी विभाग के विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए उनके कार्यों एवं लक्ष्य को पूरा करने  को कहा। आंगनबाड़ी में सुपोषण योजना अन्तर्गत गर्म भोजन हितग्राहियों को देने, शिक्षा विभाग को नए सत्र शुरू होने पर छात्रों को गणवेश एवं पुस्तकें प्रदान करने, उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में एडमिशन आदि कार्य करने के निर्देश दिए।जिला सहकारी बैंक को राजीव गांधी किसान न्याययोजना/के.सी.सी. प्रकरण/धान की बोनस सहित सभी योजनाओं को व्यक्तिगत रूचि लेकर सतत निगरानी करने के निर्देश दिये गए। साथ ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर ध्यान देने को कहा। शत प्रतिशत किसानों का केसीसी कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की भी जानकारी देने को कहा। खाद्य विभाग को मई एवं जून माह के राशन भण्डारण शत् प्रतिशत करने को कहा एवं उपार्जित धान कस्टिम मिलिंग हेतु तत्काल उठाव कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बारिश के पूर्व अधुरे लाईन विस्तार कार्य पूर्ण करने एवं अंदरूनी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। सभी जनपद सीईओ को समस्त देवगुडिय़ों का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में मनरेगा के स्वीकृत कार्यों को कोविड-19 के नियमों के शर्तों पर कार्य कराने के निर्देश दिए और साथ ही रोजगार मूलक जीविकोपार्जन कार्यों को निरन्तर जारी रखने को कहा। निर्माण एजेंसियों को सभी डिपॉजिट कार्यों में लोकल लोगों को प्राथमिकता के साथ कार्य देने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायत में वीएलई, बैंक सखी, दंतेश्वरी माई मितान के माध्यम से बैंक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ  अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news