दन्तेवाड़ा

अनुकंपा नियुक्ति में नियम हो शिथिल-कोड़ोपी
13-Jun-2021 9:00 PM
 अनुकंपा नियुक्ति में नियम  हो शिथिल-कोड़ोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 जून।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कटेकल्याण के अध्यक्ष सुभाष कोड़ोपी, सचिव भरत दुबे, खेमलाल सिन्हा, विजय नेताम, लखनलाल कश्यप, जानू राम पोयाम ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि पंचायत/ननि संवर्ग के दिवंगत 960 शिक्षाकर्मियों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर शासन द्वारा उप संचालक स्तरीय अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। अंतर्विभागीय समिति में पंचायत विभाग व शिक्षा विभाग के 2 - 2 अधिकारियों को सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई है। जिस पर समिति द्वारा विचार किया जाकर कुछ शर्त के साथ सकारात्मक विचार करने सुझाव शासन को दिया गया है।

टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग का है कि जिस प्रकार शासकीय सेवकों के परिजनों को बाधा हटाकर नियुक्ति दिया गया। उसी प्रकार की संवेदना व अनुग्रह कर शासन तत्काल उप संचालक स्तरीय अंतर्विभागीय समिति से शासन को प्रदत्त प्रस्ताव को लेकर दर-दर भटक रहे शिक्षाकर्मियों के आश्रित को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।

ज्ञात हो कि 2012 से जुलाई 2018 के (संविलियन) पूर्व दिवंगत शिक्षा कर्मियों के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन लगातार मंत्रियों, अधिकारियों को प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से निरन्तर मांग करते आ रहे हंै। प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने 2 नवम्बर 2020 व 25 मई 2021 को मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव पंचायत को पत्र लिखकर मांग की है।

 दंतेवाड़ा में भी 18 से 20 शिक्षकों का मामला लंबित है। नरेश साहू, अनिल ठाकुर, संजय देवांगन, प्रितेश यादव, श्री कुमार परचाकी, योगेश पटेल ने बताया कि सरकार से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा तथ्यात्मक पक्ष के साथ तकनीकी संविलियन मानते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने तथा प्रशिक्षण व टेट के बंधन को शिथिल करने की मांग किया गया है, जिससे पंचायत विभाग के अंतर्गत कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षकों के साथ न्याय हो सके। उम्मीद है सरकार जल्द इस पर निर्णय लेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news