सुकमा

आज से ऑनलाइन मनाया जाएगा महेश सप्ताह
13-Jun-2021 9:02 PM
आज से ऑनलाइन मनाया जाएगा महेश सप्ताह

सुकमा, 13 जून। आगामी 19 जून को महेश नवमी है, जिसको लेकर माहेश्वरी समाज के द्वारा महेश सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना के कारण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। माहेश्वरी भवन में ई कार्ड का विमोचन किया गया।

रविवार दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा महेश सप्ताह का ई कार्ड विमोचन किया गया। स्थानीय अध्यक्ष अविनाश तापडिय़ा ने बताया कि कोरोना के कारण इस साल भी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज से महेश सप्ताह की शुरूआत की गई, जिसमें शंखनाद प्रतियोगिता से शुरू होगी। उसके बाद थिरकन जिसमें राजस्थानी नृत्य हर वर्ग के लिए रखा गया है। शिव तांडव गायन व कपल टैलेंट सुरीले रील्स, सांइस के सरताज का कार्यक्रम रखा गया है। ये सभी कार्यक्रम हर दिन के अंतराल में आयोजित होंगे। साथ ही सभी प्रतिभागी माहेश्वरी समाज से होंगे और अपना वीडियो स्थानीय संगठन के माध्यम व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश संगठन को भेजा जाऐंगा। जिसमें सबसे बेस्ट का चयन कर पुरूस्कृत किया जाएगा। 

इसके अलावा आगामी 19 जून को माहेश्वरी समाज का उत्पति दिवस है जिस पर कोविड को देखते हुए सिर्फ पूजा-अर्चना का ही कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भी सीमित सदस्य ही शामिल होंगे, बाकी आनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
इस दौरान संतोष चांडक, रोहित चांडक, अनिल राठी, नरेश चांडक, सतीश चांडक, श्रीमति मंजू राठी, सुनील राठी, अविनाश तापडिय़ा, लोकेश राठी, जिगर टावरी, मंटू लढ्ढा समेत माहेश्वरी युवा संगठन के सदस्य मौजूद थे।  

कोविड में शारीरिक दूरी हो लेकिन सामाजिक नहीं - रूपेश गांधी
माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष रूपेश गांधी ने कहा कि कोविड में शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन समाजिक दूरियां नहीं होनी चाहिए। क्योंकि समाज से ही संस्कार व जीवन जीने की पे्ररणा मिलती है। आज के युग में संस्कार बहुत ही जरूरी है। हर साल धूमधाम से महेश नवमी मनाई जाती थी लेकिन कोरोनाकाल में सादगी व सोशल मीडिया के जरिए मनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news