राजनांदगांव

वास्तविक हितग्राहियों को आबंटित होगा आवास व दुकान- सुनीता
23-Jun-2021 7:36 PM
वास्तविक हितग्राहियों को आबंटित होगा आवास व दुकान- सुनीता

    जांच के बाद बहुत से तथ्य आएंगे सामने    

राजनांदगांव, 23 जून। बाजार विभाग चेयरमैन सुनीता फडऩवीस ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने की या कहानी संवैधानिक आजादी है, किंतु निगम में जिस तरह से भाजपाईयों ने आयुक्त के साथ अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया, यह कहीं से उचित नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी जरूरतमंद परिवार को मिलना है। ऑनलाइन के माध्यम पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर आबंटन किया जाना है। गत् कई माह से पूरा देश व प्रदेश कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर रहा है, ऐसे में बहुत सारे काम अटके पड़े हैं। 
कोरोना प्रोटोकॉल का नियम तो केंद्र सरकार द्वारा ही जारी किया गया। अपनी ही सरकार के नियमों को ताक में रखकर सारे मर्यादों को लादकर कोरोना प्रोटोकाल के विरोध प्रदर्शन किया गया है।

चेयरमैन श्रीमती फडऩवीस ने कहा कि भाजपा आवास व मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकानों को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों मचा रही है, यह समझ से परे है। निगम में कांग्रेस की सत्ता आई है, तब से इस ओर प्रयासरत है। विपक्ष को सब मालूम है, प्रक्रिया में समय लगता है। कोरोना संक्रमण से कोई अछूता नहीं है। सारे काम डंप पड़े है। श्रीमती फडऩवीस ने कहा कि वास्तविक हितग्राहियों को लाभ देना हो तो जांच की आवश्यकता है। जांच के पश्चात कई तथ्य सामने आएंगे। ऐसे भी लोग मिलेंगे, जो आवास व दुकान में जबर्दस्ती घुस गए है। जिसकी वजह से वास्तविक हितग्राही वंचित है। श्रीमती फडऩवीस ने कहा कि किसी भी हितग्राही को किसी भी दलालों के चक्कर में आने की आवश्यकता नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news