राजनांदगांव

नांदगांव में भालू की धमक
24-Jun-2021 6:40 PM
नांदगांव में भालू की धमक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून।
शहर के मोहारा वार्ड में वन्य प्राणी भालू के धमक से वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल है। गुरुवार सुबह भालू को वार्ड में भटकते हुए कुछ लोगों ने देखा। भालू की मौजूदगी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। 

बताया जा रहा है कि भालू को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। भालू लगातार अब भी वार्ड के अलग-अलग हिस्सों में चहल-कदमी कर रहा है। इधर सूचना के बाद डीएफओ एस. गुरुनाथन के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। भालू को हिंसक वारदात से बचाने के लिए पुलिस और वन अमला मुस्तैदी से डटा हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं है कि भालू का वार्ड में कैसे और किन परिस्थितियों में दाखिला हुआ है।  बताया जा रहा है कि बरसात के सीजन में वन्य प्राणी सहवास करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसी से उत्तेजित होकर भालू जंगल से भटककर शहर में पहुंच गया है। डीएफओ का कहना है कि भालू को सुरक्षित पकडक़र जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news