राजनांदगांव

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने ली बैठक
25-Jun-2021 1:59 PM
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने ली बैठक

राजनांदगांव, 25 जून। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम के मुख्य अतिथि एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

सर्वप्रथम भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, बाबा गुरु घासीदास एवं संत कबीर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए महामंत्री दुष्यंत गौतम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जाति मोर्चा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं एवं अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मोर्चा लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने अनुसूचित जाति वर्ग के महापुरुषों का स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जीवन भर अनुसूचित जाति वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने मोर्चा की गतिविधियों की जानकारी दी।
 
बैठक में उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग के प्रभारी पवन मेश्राम ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का स्वागत करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के बस्तर संभाग की गतिविधियों के  साथ ही राजनांदगांव जिले में अनुसूचित जाति वर्गों के बीच किए गए कार्यों एवं पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार होने वाले आयोजनों में अनुसूचित जाति मोर्चा की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल खोबरागडे, अनुसूचित जाति मोर्चा के बस्तर संभाग के सह प्रभारी टीकम टांडिया, बीजापुर के प्रभारी हितेश कुमार डोंगरे, नारायणपुर जिला के सह प्रभारी ओमेश जिभेकर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news