राजनांदगांव

पिंजरे में कैद भालू खैरागढ़ जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
25-Jun-2021 2:01 PM
पिंजरे में कैद भालू खैरागढ़ जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जून।
शहरी सीमा से सटे मोहारा वार्ड में जंगल से भटककर पहुंचे भालू को पिंजरे में कैद करने के बाद वन अमले ने दोबारा जंगल में छोड़ दिया। गुरूवार सुबह एक मकान के सामने भालू की मौजूदगी की खबर शहर में तेजी से फैल गई। इसके बाद वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भालू को सुरक्षित बचाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद भालू को ट्रेकुलाईज करने के बाद विशेषज्ञों की टीम ने पिंजरे में कैद किया। 

बताया जाता है कि राजधानी से पहुंची एक्सपर्ट टीम ने बेहोश कर भालू को सुरक्षित पकड़ा। इस दौरान मुहल्ले में डर का माहौल रहा। बताया जाता है कि एक महिला गुरूवार को दरवाजे पर भालू देखकर डर से सकपका गई। इसके बाद महिला और घर के सदस्यों ने मुहल्ले के लोगों को भालू के चहलकदमी करने की जानकारी दी। बताया जाता है कि भीड़ उमडने के कारण भालू रईस पटेल नामक एक व्यक्ति के बाड़ी में घुस गया। भालू इस दौरान बाड़ी में ही धमाचौकड़ी करता रहा। उधर भालू के हिंसक होने के डर से कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी।


 

बताया जाता है कि वन अधिकारियों ने मुहल्ले के लोगों को घर में रहने की नसीहत दी। इस बीच दोपहर के बाद पहुंची ट्रेंकुलाईजर टीम ने करीब एक घंटे के बाद भालू को बेहोश कर पिंजरे में ड़ाला। बताया जाता है कि भालू की स्वास्थ्य जांच करने के बाद टीम ने खैरागढ़ वनमंडल के घने जंगल बोरी में छोड़ दिया। 

इस संबंध में राजनांदगांव वनमंडल के डीएफओं एस. गुरूनाथन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया जाता है कि भालू भटकते हुए शहरी सीमा में दाखिल हुआ। वन्यप्राणियों के सहवास का सीजन होने के कारण भालू भटक गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news