राजनांदगांव

आयुक्त ने दिया ठेकेदार को अंतिम नोटिस
25-Jun-2021 7:21 PM
 आयुक्त ने दिया ठेकेदार को अंतिम नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून। नगर निगम द्वारा गौरव पथ योजनांतर्गत बसंतपुर नया जिला चिकित्सालय के पीछे 2008-09 में गौरव पथ का निर्माण किया गया है।

गौरव पथ के उखडऩे पर संबंधित ठेकेदारा को रोड मरम्मत करने अनेकों बार नोटिस जारी किया गया है। नोटिस उपरांत भी रोड मरम्मत नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार को रोड मरम्मत करने 22 जून को अंतिम नोटिस दिया गया।

गौरप पथ के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा बसंतपुर जिला चिकित्सालय के पीछे वर्ष 2008-09 में गौरव पथ का निर्माण किया गया है। निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही उक्त रोड की उखडऩे की शिकायत प्राप्त हुई एवं रोड उखडने से आवागमन में परेशानी हो रही है। इस बातों को ध्यान में रखकर संबंधित ठेकेदार मे. संजय सिंगी, अ फाईब श्रेणी ठेेकेदार को नगर निगम द्वारा 20 मार्च 2012, 9 अक्टूबर 2014, 25 जून 2015 एवं 2 नवम्बर 2015 को नोटिस जारी किया गया। किन्तु संबंधित ठेकेदार के द्वारा रोड मरम्मत नहीं की गयी।

उन्होंने बताया कि अनुबंध नियम के अनुसार मार्ग का रख-रखाव 120 माह तक किये जाने की जवाबदारी संबंधित ठेकेदार की होती है। किन्तु इनके द्वारा मार्ग मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, जिसके लिये उन्हें 22 जून 2021 मार्ग तत्काल मरम्मत करने अंतिम नोटिस दिया गया। मरम्मत नहीं करने की स्थिति में संबंधित का जमा पर्फामेंश गारंटी (पी.जी.) के रूप मेे जमा की गयी राशि से मरम्मत कार्य कराया जाएगा। जिसकी जवाबदारी संबंधित की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news