राजनांदगांव

उदयाचल ने चलाया ढाई दर्जन गांवों में टीकाकरण जागरूकता अभियान
26-Jun-2021 6:49 PM
 उदयाचल ने चलाया ढाई दर्जन गांवों में टीकाकरण जागरूकता अभियान

राजनांदगांव, 26 जून। कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान की कड़ी में उदयाचल ने राजनांदगांव जिले के सुरगी क्षेत्र के 29 गांव में कोरोना संक्रमण के विरूद्ध नि:शुल्क टीकाकरण जन-जागरूकता महाभियान की मुहिम छेड़ दी है। इसमें मोखला, भोथीपारखुर्द, उसरीबोड़, ढोडिया, मुडपार, आरला, धामनसरा, जोडो, सुरगी, रवेली, भर्रेगांव,  कुसमी, जंगलेसर, भंवरमरा, बाकल, फरहद, पार्रीखुर्द, खैरा र, भोडिया, कोटराभाटा, बुचीभरदा, बेलटिकरी, कुम्हालोरी, सिंघोला, रानीतराई, आलीखूंटा, मलपुरी, महाराजपुर, भोथीपार कला आदि ग्राम शामिल हैं।

उदयाचल के टीकाकरण प्रभारी अशोक मोदी के अनुसार संस्था द्वारा कई टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क हैंड सेनेटाईजर, मास्क का भी वितरण किया जा रहा है जिसका लोगों में अनुकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है। उदयाचल के स्वयं के केंद्र में भाग्यशाली तीन टीकाकरण हितग्राहियों हेतु आकर्षक उपहार की भी व्यवस्था की गई है एवं मरीजों का न्यूनतम प्रतीक्षा समय में टीकाकरण किया जा रहा है।

 जन जागरूकता अभियान के प्रभारी ललित भंसाली ने जानकारी दी कि सुरगी सेक्टर के ग्रामों में कोरोना की दूसरी लहर में लगभग शत-प्रतिशत नागरिक संक्रमित हुए थे एवं कोविड के वैक्सीन के प्रति लोगो में भय व्याप्त था तथा टीकाकरण के प्रति उत्साह नहीं था। इस अभियान के प्रारंभ होने से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आ रही है एवं प्रेरित हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news