राजनांदगांव

जिले में 4 लाख 62 हजार व्यक्तियों ने कराया टीकाकरण
27-Jun-2021 5:44 PM
जिले में 4 लाख 62 हजार व्यक्तियों ने कराया टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार जनअभियान के अंतर्गत टीका महोत्सव में टीकाकरण का असर प्रभावी रहा है और टीकाकरण के लिए जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है। जिले में अब तक 4 लाख 62 हजार व्यक्तियों ने टीकाकरण करा लिया है। टीकाकरण के लिए बुजुगों एवं दिव्यांगजनों ने जो हौसला दिखाया है, वह मिसाल है।

टीकाकरण के दौरान डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मोतीपुर की 78 वर्षीय बोधनबाई चंद्रवंशी की मुस्कान औरों के लिए प्रेरणादायक है। 91 ईद देख चुके फकीर बाबा ने ग्राम देवपुरा साल्हेवारा तथा ग्राम पेंडरवानी के 82 साल के बुजुर्ग गणेश रजक और 36 वर्षीय दिव्यांग रमेश साहू ने स्वयं टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। गणेश रजक एवं रमेश साहू को सरपंच खुमेश बंजारी ने तिलक लगाकर नारियल व मास्क भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। जिले में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग 23 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है, शाम तक यह आंकड़े बढऩे की संभावना है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम टीकाकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। कलेक्टर सिन्हा ने अपील की है कि जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसके लिए नागरिक अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने सर्तकता एवं सजगता बहुत जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें।

राजनांदगांव विकासखंड में लगभग 2 हजार 353 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं मानपुर एवं डोंगरगढ़ विकासखंड में भी टीकाकरण के लिए उत्साह रहा। छुईखदान एवं गंडई विकासखंड के लोगों में भी उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। मानपुर विकासखंड के ग्राम बागडोंगरी में 180 लोगों ने शनिवार को टीका लगवाया। मानपुर विकासखंड में कुल 2 हजार 455 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। जिसमें कुम्हारी में 270, औंधी में 200, घोटिया में 200, जामडी में 190, हथरा में 180, मांडरी में 160 तथा मोहला अनुविभाग में 7 हजार 326 लोगों ने टीकाकरण कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news