राजनांदगांव

जिले में रोका-छेका अभियान की तैयारी
27-Jun-2021 5:47 PM
 जिले में रोका-छेका अभियान की तैयारी

 पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, टीकाकरण का आयोजन

राजनांदगांव, 27 जून। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोका-छेका अभियान हेतु कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश में पशु चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। जिसके अंतर्गत समस्त गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, पैरा का यूरिया उपचार प्रदर्शन तथा विभागीय योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया जाएगा।

उप संचालक डॉ. राजीव देवरस द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में रोका-छेका अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी गौठान ग्रामों में कृषक संगोष्ठी व गौठान कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर ग्रामीणजनों को अपने पशुओं को खुला न छोड़ते गौठान में ही रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आगामी खरीफ फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके। ग्राम के समस्त पशुओं को चरवाहों, पहटिया के माध्यम से गौठान के रखने हेतु समझाईश दी जा रही है। सभी गौठानों में पशुओं हेतु पीने के पानी तथा पैरा, चारा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news