राजनांदगांव

भारत की आत्मनिर्भरता से बढ़ेगा देश आगे- रमन
27-Jun-2021 6:48 PM
भारत की आत्मनिर्भरता से बढ़ेगा देश आगे- रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मजबूत करने केंद्र सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। भारत अब एक आत्मनिर्भर आत्म विश्वासी और जिम्मेदार वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर हो चुका है। मोदी देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की चिंता में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से क्रियान्वयन कर रहे हैं। जिससे वैश्विक ब्रांड के रूप में भारत के अद्वितीय स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है। हमारा शासन और हमारी राजनीति हमारे इस अनिवार्य विश्वास की पुनरावृति है कि कोई भी पीछे नहीं रहना चाहिए, यही हमारी मौलिक उपलब्धि भी है। उक्त उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 26 जून को ई-चिंतन सत्र एवं प्रशिक्षण शिविर के मुख्य वक्ता के आसंदी से कही।

मीडिया सेल के अनुसार राजनांदगांव जिला एवं सभी मंडलों के 219 कार्यकर्ता उक्त वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता कर रहे मधुसूदन यादव का परिचय जिला महामंत्री सचिन बघेल ने कराया। तत्पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने डॉ. रमन सिंह का परिचय कराया।

डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्र सरकार की मौलिक उपलब्धियों पर वक्तत्व दिया और बताया कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर कश्मीर को विकास के रास्ते पर लाया गया। इसी तरह नागरिक संशोधन कानून लाकर विदेशों में रह रहे हिंदू शरणार्थी के लिए भारत आने का रास्ता सरल हुआ। साथ ही तीन तलाक जैसी को प्रथा का अंत कर महिलाओं को राहत प्रदान की गई। श्री रामजी का भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। डॉ. सिंह ने बताया कि अब भारत किसी भी प्रस्ताव के लिए अब तक का सबसे बड़ा सह-प्रायोजक बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर चल रहा है।

गरीब लोगों की प्रधानमंत्री आवास की परिकल्पना साकार हुई है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गरीब परिवार का मुफ्त इलाज गरीबों को नि:शुल्क अनाज वितरण उनकी जीविकोपार्जन का माध्यम बना हुआ है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सैकड़ों वर्षो से गंभीर समस्याओं का समाधान कर अब बता दिया है कि देश की बागडोर मजबूत कंधों में है और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्थिक सुधार किसान कल्याण किसान सम्मान निधि और कई सारी योजनाएं देश को आगे बढ़ा रही है।

वर्चुअल प्रशिक्षण वर्ग के अंत में आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सचिन बघेल ने किया। बैठक की पूरी व्यवस्था आईटी सेल के संयोजक गिन्नी चावला एवं सूर्यकांत शर्मा ने की तथा समीर श्रीवास्तव एवं श्री वर्मा ने उनका साथ भी दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news