राजनांदगांव

नांदगांव में 5 लाख लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
29-Jun-2021 6:04 PM
नांदगांव में 5 लाख लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जून।
महिलाओं में टीकाकरण के प्रति अपूर्व जागृति और बढ़ते रूझान ने कामयाबी के नए आयाम स्थापित किए हैं। सोमवार को जिले में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक टीकाकरण करा लिया है। लंबी कतार में महिलाओं ने अपनी बारी का इंतजार कर टीकाकरण कराया है। जिले ने अब तक कुल 5 लाख 7 हजार 768  टीकाकरण पूर्ण कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने टीकाकरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। कोरोना को हराने के लिए सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान के तहत सोमवार टीकावार के अंतर्गत शाम 4 बजे तक लगभग 25 हजार लोगों ने टीकाकरण करा लिया है।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। कोरोना के सभी प्रकार के वेरियेंट के लिए टीका से सुरक्षा मिलेगी। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी में बड़ी संख्या में महिलाएं कोविड-19 का टीका लगवाने पहुंची। वहीं डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनीकला में भी महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। छुईखदान विकासखंड में बुढ़ासागर, जिराटोला, मानपुरनाका, पैलीमेटा, जंगलपुर घाट तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के बिहरीकला एवं गोपलीनचुआ में वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह है। राजनांदगांव विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 2 हजार 815 लोगों ने टीकाकरण करा लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news