राजनांदगांव

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को ध्यान में रखते रखें पूरी तैयारी
30-Jun-2021 5:48 PM
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को ध्यान में रखते रखें पूरी तैयारी

जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 30 जून।
  कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रही है, इसे गंभीरता से लें। 
महाराष्ट्र में पाए गए कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियेंट के खतरे को देखते बागनदी बार्डर में महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों का सैंम्पलिंग लगातार होना चाहिए। सभी एसडीएम अपने अनुविभाग में हॉस्पिटल, मरम्मत, चाईल्ड वार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैयारी, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की आवश्यकता के संबंध में प्रस्ताव बनाकर प्राथमिकता से दें, ताकि शासन को भेजा जा सके। स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने जरूरत है। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिन्हा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। इस अवसर पर उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा के आवेदनों की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर सिन्हा ने टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक होने पर जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं देते कहा कि आगे भी टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना आरंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामांकन एवं बटवारें के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखें। उन्होंने कहा कि आम जनता के आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते सजगता एवं तत्परता से गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। सभी जिला स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्यों का निरीक्षण करें।

कलेक्टर ने कहा कि 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान प्रारंभ हो रहा है इसके लिए विकासखंड स्तर पर तैयारी आरंभ कर दें। कलेक्टर ने कहा कि मॉडल गौठान को मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना है, इसके लिए सभी संबंधित विभाग कृषि, उद्यानिकी, हाथकरघा, अंत्यावसायी, मत्स्यपालन एवं अन्य विभाग कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण के साथ ही पौधे को सुरक्षित करना भी जरूरी है। सडक़ के किनारे एवं ब्लॉक में पौधरोपण करें। अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि मॉडल गौठान के चिन्हांकन का कार्य कर लिया गया है और वहां बिजली, पानी फेंसिंग एवं गेट की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना है। उन्होंने सीएसईबी से गौठान में विद्युत की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास यांत्रिकी को गौठान के स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सभी एसडीएम एवं बीएमओ विकासखंड में तैयारी की जानकारी दें। 

 इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।

पौधों को रखें सुरक्षित - कलेक्टर
कलेक्टर सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में फलौषधि के लिए राष्ट्रीय पौधरोपण अभियान फ्रुटमेडिसिन एण्ड बम्बू योजना के अंतर्गत जुलाई माह में पौधरोपण एवं वितरण के कार्य योजना संबंधी विभागों की बैठक ली। 

कलेक्टर ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण के साथ ही पौधे को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रोपण कार्य सुरक्षा के साथ करें। पौधे का रखरखाव संबंधित विभाग द्वारा किया जाए। सभी विकासखंडों में गौठानों का चयन कर पौधरोपण करें। सडक़ों के किनारे पेड़ लगाकर ट्रीगार्ड लगाएं, ताकि पौधों को पशुओं से सुरक्षित रखा जा सके।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news