राजनांदगांव

वरिष्ठ लेखापाल यादव को दी विदाई
01-Jul-2021 6:42 PM
वरिष्ठ लेखापाल यादव को दी विदाई

शाला परिवार व साथियों ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई।
शा.उ.मा.शाला पदुमतरा राजनांदगांव द्वारा अपने कार्यालय में पदस्थ एवं 30 जून को सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ लेखापाल भागवत यादव का सेवानिवृत्त पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्राचार्य एसके मिंज, शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, सदस्य रिखीराम साहू, व्याख्यातागण समीरकांत यदु एवं डुमारदास साहू,  लिपिकगण सुशील मानिकपुरी एवं हेमंत साहू उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती मिंज ने कहा कि भागवत ने अपने कार्यों को आजीवन पूरी ईमानदारी, लगन एवं निष्ठापूर्वक संपादित किया। ऐसे में सेवानिवृत्ति पश्चात शाला से उनके विदा होने से इस शाला को सदा उनकी कमी महसूस होती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लिपिक भागवत यादव ने कहा कि वो शाला के सभी सम्मानित साथियों से प्राप्त स्नेह, सहयोग एवं सम्मान के लिए आभारी हैं। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हेमकांत मिश्रा व आभार प्रदर्शन व्याख्याता मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त यादव को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

वहीं श्री यादव को वरिष्ठ लिपिक जीडी वैष्णव एवं विनोद यादव के नेतृत्व में बोरी स्कूल, तिलई स्कूल, हाईस्कूल गठुला, मुसरा स्कूल, रीवागहन स्कूल, बोटेपार स्कूल एवं शंकरपुर स्कूल के कार्यालयीन लिपिक कर्मचारीगण मनीष यादव, सुरेश यादव, दुर्गेश त्रिवेदी, अरविन्द पात्रे, शबनम अंसारी, माना साहू, छोटेलाल जंघेल, राजकुमार सिंह, अवधेश झा, सोनकुंवर साहू, एवं साथियों ने संयुक्त रूप से विदाई दी और बोरी स्कूल चौक, तिलई स्कूल चौक, गठुला स्कूल चौक एवं चिखली ओव्हरब्रिज के पास गुलाल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया और शोभायात्रा के साथ उनके स्टेशनपारा स्थित घर तक जाकर उन्हें भावभीनी बिदाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news