राजनांदगांव

मॉडल स्कूल की तर्ज पर स्कूल भवन का करें निर्माण
01-Jul-2021 7:10 PM
मॉडल स्कूल की तर्ज पर स्कूल भवन का करें निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जुलाई। शासन की मंशानुरूप बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले के विकासखंडों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया गया है। उच्च स्तर की शिक्षा के लिए स्कूल भवनों का पुनर्निमाण किया जा रहा है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बुधवार को छुईखदान विकासखंड मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन के निर्माण के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्कूल कार्य योजना की जानकारी लेते कहा कि मॉडल स्कूल की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाए। पूर्ण गुणवत्ता के साथ बच्चों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। आर्किटेक्ट की कार्य योजना के अनुसार निर्माण कार्य करें। छोटे बच्चों के लिए अलग से शैचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए। लैब का निर्माण सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते करें।

कलेक्टर ने स्कूल के सामने आरएनएस की खाली भवन को जीर्णोद्धार करके उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भवन का उपयोग किचन मेस के लिए किया जा सकता है। बाउंड्रीवाल में ग्रीलिंग का उपयोग करें। उन्होंने स्कूल शिक्षक से बच्चों की कक्षाओं की जानकारी ली। एसडीओ संजय चौहान ने बताया कि 1 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से स्कूल का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जाएगा। नीचे के भवन में सुधार कार्य व ऊपर नए रूम बनाए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान निष्ठा पाण्डेय, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, सीईओ जनपद प्रकाश तारम, नायब तहसीलदार नेहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news