राजनांदगांव

प्रमोशन के इंतजार में तीन दर्जन हेड कांस्टेबल
02-Jul-2021 3:04 PM
प्रमोशन के इंतजार में तीन दर्जन हेड कांस्टेबल

  तीन साल पूर्व सफल हुए विभागीय परीक्षा में 34 अब तक नहीं बने एएसआई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
जिला पुलिस महकमे के करीब तीन दर्जन हेड कांस्टेबल लंबे समय से पदोन्नति की राह ताक रहे हैं। बताया गया है कि जिले के लगभग 34 हेड कांस्टेबल का विभागीय परीक्षा के जरिये एएसआई पद पर पदोन्नत होना है। 2018 में विभागीय परीक्षा में सफल हुए हेड कांस्टेबल प्रमोशन नहीं होने से मायूस हैं। प्रमोशन में देरी होने के चलते उनके सर्विस कैरियर पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्ग रेंज के अधीन 5 जिलों के अलग-अलग संख्या में हेड कांस्टेबलों ने विभागीय परीक्षा दिया था। 

दुर्ग रेंज आईजी की निगरानी में हुई परीक्षा में अकेले राजनंादगांव जिले से 34 एएसआई के लिए पात्र हुए थे। ज्यादातर हेड कांस्टेबल विभागीय कामकाज में काफी अनुभवी हैं। आरक्षक के ट्रेड से चयनित हुए जवान लंबी सेवा अवधि के तहत एएसआई की पदोन्नति तक पहुंचे। तीन साल पहले हुई विभागीय परीक्षा के नतीजे में राजनंादगांव जिले से भी हेड कांस्टेबल चयनित हुए थे। 

इस संबंध में दुर्ग रेंज आईजी  विवेकानंद सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा में कहा कि पद रिक्त होने के आधार पर पदोन्नति की जाएगी। यह एक प्रक्रिया है, इसके बाद ही पदोन्नति मिलेगी। बताया जा रहा है कि पदोन्नति में हो रही देरी का सीधा असर हेड कांस्टेबलों के वेतन और दूसरी सुविधाओं पर भी पड़ रहा है। नियमानुसार तय समय पर प्रमोशन होने से उनके अगले प्रमोशन का राह भी आसान होता। बताया जा रहा है कि विभागीय स्तर पर कुछ पेचदीगियां होने के कारण हेड कांस्टेबलों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news