राजनांदगांव

वनांचल का हाल जानने साल्हेवारा पहुंचे कलेक्टर
02-Jul-2021 8:22 PM
वनांचल का हाल जानने  साल्हेवारा पहुंचे कलेक्टर

जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 2 जुलाई। 
जिले में नवपदस्थ हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जमीनी स्तर पर जिले की जानकारी लेने बुधवार को साल्हेवारा क्षेत्र के प्रवास पर रहे, जहां पर अल-अलग गांव में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते जमीनी जानकारी ली। वहीं कलेक्टर के आगमन पर जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल छुईखदान पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को रखा। 

जिपं सदस्य श्रीमती पाल ने बताया कि वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद गातापार, पैलीमेटा, साल्हेवारा, बकरकट्टा के सभी सेक्टरों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी व उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला-पुरूष स्टॉफ की कमी है। साथ ही साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति किया जाना चाहिए। साल्हेवारा व उस क्षेत्र की जनता को इलाज के अभाव में गंडई या छुईखदान जाना पड़ता है। श्रीमती पाल ने बताया कि नेटवर्कविहीन होने की वजह से वनांचल क्षेत्र में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है। पिछले 2 साल से स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वनांचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों को पर्यटक स्थल बनाया जा सकता है। जिसमें छुईखदान अंतर्गत बैताल रानी घाटी, ग्राम पंचायत कोपरो स्थित धासकुआं, सरईपतेरा की प्रकृति द्वारा निर्मित सुंदर झरना, ठाकुरटोला स्थित मंडी खोल गुफा सहित इन सभी क्षेत्रों को पर्यटक स्थल बनाने की मांग व पैलीमेटा में रेस्ट हाउस बनाने की मांग की। साथ ही मिट्टी-मुरूम धरसा रोड को चालू करने का निवेदन किया। 

समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिपं सदस्य श्रीमती पाल की प्रशंसा की। साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेते तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news