राजनांदगांव

बीमा वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना
03-Jul-2021 5:36 PM
बीमा वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
जिले में मौसम खरीफ 2021 में किसानों के मध्य जनजागरूकता एवं अधिक से अधिक किसानों को बीमा आवरण में लाने हेतु आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत फसल बीमा सप्ताह 1 से 7 जुलाई 2021 तक मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ करते फसल बीमा वेन को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा रथ 15 जुलाई तक जिले सभी गांव में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 तक शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजना में शामिल करने कहा है। किसानों को फसल बीमा के संबंध में जानकारी देने एवं आवेदन में सहयोग करने ग्रामों में कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी मुकेश रावटे, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, लीड बैंक मैंनेजर अजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनील वर्मा, सहायक संचालक कृषि  टीकम सिंह सहित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषक प्रतिनिधि एनेश्वर वर्मा एवं कृषकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news