राजनांदगांव

लोक सेवा केंद्र से जिले में सर्वाधिक 25 हजार आवेदन
03-Jul-2021 5:56 PM
लोक सेवा केंद्र से जिले में सर्वाधिक 25 हजार आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 जुलाई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लोक सेवा केन्द्र द्वारा दी जा रही सेवाओं में जिले ने बेहतरीन कार्य किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसका प्रभावी परिणाम यह रहा कि लोक सेवा केन्द्र के आवेदनों के निराकरण में गति आई है। लोक सेवा केन्द्र के तहत प्रदेश में विगत जून माह में 25 हजार 435 सर्वाधिक आवेदन राजनांदगांव जिले में प्राप्त हुए है। जिसमें से 17 हजार 902 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को जिले में आय, जाति, निवास के आवेदनों का निराकरण सक्रियता पूर्वक करने के निर्देश दिए हंै।

ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ मिश्रा नेे बताया कि कुल प्राप्त आवेदन 25 हजार 435 में से आय, जाति, निवास एवं जन्म-मृत्यु के 19 हजार 813 आवेदन हंै। पेंशन सेवा के 205 आवेदन है। जिले में 97 प्रतिशत इंटरनेट कव्हरेज है। कुछ ग्राम पंचायतों को छोडक़र लगभग सभी ग्रामों में इंटरनेट कनेक्शन है। वर्तमान समय में जनसामान्य आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की संख्या में वृद्धि हुई है, जो उत्साहजनक है। वर्तमान में 350 ग्रामों में फाइबर कनेक्शन है। वर्ष 2022 तक सभी ग्राम पंचायत फाइबर कनेक्टेड हो जाएंगे। जिले में आईटी की अच्छी सुविधा है। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सेवाएं दी जा रही है। बैंक सखी एवं सीएससी के माध्यम से ग्रामों में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news