राजनांदगांव

मेढ़ खुदाई के नाम पर मारपीट, मामला पहुंचा थाना
03-Jul-2021 5:57 PM
मेढ़ खुदाई के नाम पर मारपीट, मामला पहुंचा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 3 जुलाई।
साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नचनिया के डुबान खेत में हीरालाल साहू से ये कहकर कि हमारे खेत की मेढ़ को खोद रहा है, ग्राम के ही जनक साहू ने मारपीट की और गाली-गलौच किया, जिस पर हीरालाल साहू ने साल्हेवरा थाना में मामले की शिकायत किया है।

शिकायत में हीरालाल साहू ने बताया कि मैं ग्राम नचनिया में रहता हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। आज सुबह 8 बजे डुबान खेत में पत्नी के साथ काम कर रहा था। उसी समय गांव के जनक साहू आए और हमारे खेत के मेढ़  को खोद रहा है, कहकर मुझे मां-बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मारपीट को देख पत्नी बीच-बचाव करने आयी तो उसे भी अश्लील गंदी-गंदी गाली देकर हाथ मुक्का से मस्तक में मार दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। 

मारपीट करने से मेरे गला, सीना, बांये पैर एवं पत्नी के मस्तक में दर्द होने लगा। पास के खेत में काम कर रहे राजाराम साहू एवं घर में पिता धनसाय साहू को घटना के बारे में बताया हूं और मामले पर रिपोर्ट करता हूं, कार्रवाई की जाए। उक्त मामले पर थाना में धारा 294, 323 एवम 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news